बुलेट की रफ्तार से 'दौड़ेगा' ये Railway PSU Stock; छुएगा ₹820 का लेवल, एक्सपर्ट बुलिश
Stock To Buy: रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
Stock To Buy: एक बार फिर बाजार ने रिकॉर्ड हाई के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने फिर रिकॉर्ड लेवल बनाए. बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी है. तेजी के ट्रेंड के बीच रिटेल इन्वेस्टर के पास खरीदारी करने का शानदार मौका है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. संदीप जैन की माने तो ये शेयर तगड़े मुनाफे के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए RITES को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को जैन साब के जेम्स में पहली बार चुना गया है. इस शेयर को एक्सपर्ट 200 रुपए के लेवल से खरीदारी के लिए दे रहे हैं. ये कंपनी थाइलैंड, मलेशिया जैसे देशों में भी काम करती है. एक्सपर्ट ने कहा कि हाल ही में ये स्टॉक करेक्ट होकर अपने हाई 824 से नीचे ट्रेड कर रहा है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 4, 2024
आज RITES को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/mri8VJ2MoR
RITES - Buy
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CMP - 704
Target Price - 790/820
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. रेलवे पीएसयू है तो डिविडेंड भी देती है. एक्सपर्ट ने कहा कि खरीदारी के लिए परफेक्ट टाइम है. मार्च 2023 में कंपनी ने 140 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और मार्च 2024 में कंपनी ने 137 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 72 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 16-17 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:30 PM IST