जीरो डेट कंपनी वाला शुगर स्टॉक पोर्टफोलियो में भरेगा 'मिठास', ₹500 टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक स्टॉक को चुना है. इस शेयर में छोटी से लंबी अवधि के लिए दांव लगाने की राय दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारतीय शेयर बाजार में बढ़िया मूमेंटम देखने को मिला. शेयर बाजार ने बढ़िया तेजी के साथ क्लोजिंग की, अब बाजार में कल क्या एक्शन रहेगा ये तो कल ही पता चलेगा लेकिन शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगाने की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक स्टॉक को चुना है. इस शेयर में छोटी से लंबी अवधि के लिए दांव लगाने की राय दी है. बाजार में तेजी का फायदा उठाना है तो इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं. ये स्टॉक आने वाले दिनों में निवेशकों की बढ़िया कमाई करा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ponni Sugars (Erode) को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने तीसरी बार इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक में ऊपर के लेवल से करेक्शन देखने को मिला है. एक्सपर्ट ने कहा कि स्टॉक में करेक्शन के बाद यहां खरीदारी की जा सकती है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 4, 2023
आज Ponni Sugars (Erode) को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#StockToWatch @SandeepKrJainTS AnilSinghvi
🔄Zee Business Live : https://t.co/HuBWo6zMSb pic.twitter.com/ZgcXH9tnyd
Ponni Sugars (Erode) - Buy
- CMP - 413
- Target Price - 500
- Duration - 4-6 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी शुगर सेक्टर से संबंधित है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस कंपनी के फंडामेंटल्स काफी बढ़िया हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक ये एक जीरो डेट कंपनी है. ये स्टॉक 8-9 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 22 फीसदी रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने जून महीने में बढ़िया परफॉर्म किया था.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 43 फीसदी है. इसके अलावा इस शेयर में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 22-23 फीसदी है. बता दें कि शुगर सेक्टर के स्टॉक्स में बढ़िया एक्शन देखने को मिल रहा है, ऐसे में इस शेयर में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:05 PM IST