एक्सपर्ट की राय में तुरंत खरीदें ये स्मॉलकैप शेयर; तगड़ी कमाई के लिए नोट करें टारगेट
रिटेल इन्वेस्टर बाजार से अच्छी कमाई के लिए किसी स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
भारतीय शेयर बाजारों ने अक्टूबर के पहले दिन तेजी के साथ शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली. हालांकि बाजार में निचले स्तर से रिकवरी भी दर्ज हुई. ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा लगाने का दमदार और बढ़िया मौका है. रिटेल इन्वेस्टर बाजार से अच्छी कमाई के लिए किसी स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में निवेशकों की दमदार कमाई हो सकती है.
एक्सपर्ट को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Technocraft Industries को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस शेयर को पांचवीं बार खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि ये कंपनी लगातार ग्रोथ दर्ज कर रही है और सरकार का भी फोकस इस सेक्टर पर है. कंपनी की मार्केट कैप 7500 करोड़ रुपए के आसपास है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 1, 2024
आज Technocraft Industries को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..
Watch Video : https://t.co/L5KnOhGZRv @SandeepKrJainTS #StockMarket #StockToWatch #TechnocraftIndustries pic.twitter.com/tteUYRyPh1
Technocraft Industries - Buy
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CMP - 3290
Target Price - 3750/3830
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
एक्सपर्ट ने कहा कि ये कंपनी लगातार पिछली कई तिमाहियों से अच्छा मुनाफा दर्ज कर रही है. ये कंपनी 5 अलग-अलग सेक्टर के लिए काम करती है. ये कंपनी 1992 से काम कर रही है. ये कंपनी इंजीनियरिंग और डिजाइनिंग सेक्टर के लिए भी काम करती है.
इसके अलावा टेक्सटाइल डिविजन के लिए भी काम करती है. ये स्टॉक 28 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी पर कर्ज ज्यादा नहीं है. पिछले 2-3 साल में कंपनी बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:48 PM IST