Stock to buy: 3 महीने में इस सीमेंट स्टॉक में 17% तक कमाई संभव, जानें कहां खरीदना है और कब बेचना है
Stock to buy: अगले तीन महीने के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने JK Lakshmi Cement में निवेश की सलाह दी है. इस शेयर में 17 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया गया है. जानिए किस रेंज में खरीदना है और कब बेचना है.
Stock to buy: अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं और शॉर्ट टर्म के लिए सही स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने JK Lakshmi Cement को चुना है. इस स्टॉक में तीन महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है. 545-556 रुपए के दायरे में इस शेयर को खरीदना है. 640 रुपए का टार्गेट रखा गया है और गिरावट की स्थिति में 502 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टार्गेट प्राइस 17 फीसदी ज्यादा है. इस समय यह शेयर 587 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
सजेशन के बाद करीब 6 फीसदी की तेजी आई
इस स्टॉक का सजेशन 1 नवंबर को ही दिया गया था जिसके बाद मंगलवार को इस स्टॉक में 5.79 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई. फिलहाल यह शेयर रेंज से बाहर है. चूंकि 3 महीने की अवधि दी गई है, इसलिए इस तेजी के बाद करेक्शन का इंतजार किया जा सकता है. इस शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 684.50 रुपए और न्यूनतम स्तर 366.25 रुपए है. ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो सितंबर के अंत में Axis Direct ने इसके लिए 680 रुपए का टार्गेट प्राइस दिया था. चोला वेल्थ ने 640 रुपए का टार्गेट दिया है.
सितंबर तिमाही में दिखी तेजी
एक सप्ताह में इस शेयर में 4.32 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में 27 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. इस साल अब तक केवल 1.36 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि सितंबर तिमाही के दौरान ही इस शेयर ने मजबूती दिखाई है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
सीमेंट सेक्टर पर है दबाव
बाजार के जानकारों का कहना है कि सितंबर तिमाही में सीमेंट सेक्टर के मार्जिन पर दबाव दिख सकता है. दूसरी तिमाही में मानसून के कारण कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में सुस्ती रहती है. यही वजह है कि सीमेंट सेक्टर की मांग कमजोर रहती है. इसके अलावा कोल की कीमत में उछाल से भी मार्जिन पर दबाव बढ़ेगा. दूसरी तिमाही में जुलाई और अगस्त में मांग कमजोर रही. सितंबर में रिटेल और इंस्टीट्यूशनल डिमांड में भी तेजी दर्ज की गई है.
बीते हफ्ते SBI पर दांव, जानिए टार्गेट प्राइस
बीते हफ्ते 25 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में तीन महीने के लिए खरीद की सलाह दी गई थी. एसबीआई के शेयर को 568-580 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई थी. 634 रुपए का टार्गेट प्राइस रखा गया था और गिरावट की स्थिति में 546 रुपए पर निकलने की सलाह थी. दोपहर 12.30 बजे यह शेयर 576 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. यह अभी रेंज में है. टार्गेट प्राइस 10 फीसदी से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:40 PM IST