मुनाफे के लिए एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर, ₹1350 के टारगेट के साथ खरीदारी की राय
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक शानदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक को रखने की जरूरत है, जो दमदार रिटर्न दिला सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक शानदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. अगर आप भी तगड़ी मुनाफावसूली के दौरान बाजार में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर बाजार की गिरावट में भी रिटेल इन्वेस्टर को बंपर मुनाफा दिला सकता है.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए RACL Gear को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक पैसा लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि बाजार में मिडकैप से लेकर स्मॉलकैप तक सेक्टर में अच्छा बूम देखने को मिला था. एक्सपर्ट ने कहा कि बाजार में कंसोलिडेशन को देखते हुए रिटेल इन्वेस्टर को खरीदारी कर लेनी चाहिए. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली भी इस शेयर को खरीदारी के लिए दिया था.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2023
आज RACL Gear को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/zNLOdAZV5a
RACL Gear - Buy
CMP - 1190
Target Price - 1320/1350
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी ने हाल ही में काफी कैपेक्स किया है और देश में इसकी 2 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. एक्सपर्ट ने बोला कि ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर अब 1190 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स बहुत अच्छी हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 30 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 25.5 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 27-28 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 19 फीसदी रही है. कंपनी ने हाल ही में तिमाही नतीजे भी अच्छे पेश किए.
सितंबर 2022 में कंपनी ने 10 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में भी कंपनी ने 10 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी अच्छी है और विदेशी और घरेलू निवेशकों की भी हिस्सेदारी जबरदस्त है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये अच्छे सेक्टर की कंपनी है तो इसे पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:14 PM IST