चौतरफा खरीदारी में यहां बनेगा पैसा! एक्सपर्ट ने कमाई के लिए चुना ये दमदार शेयर, नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. हालांकि बाजार में 13 मार्च की गिरावट को देखते हुए खरीदारी करने में काफी सतर्कता बरतनी की जरूरत है.
Stock to Buy: सुस्त शुरुआत के बाद बाजार में आज (14 मार्च) को निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है. बाजार में उतार-चढ़ाव वाले माहौल को देखते हुए निवेशकों को खरीदारी करते हुए काफी सतर्कता बरतनी जरूरी है. शेयर बाजार में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. ये शेयर आने वाले समय में दमदार और बढ़िया रिटर्न दिला सकता है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. हालांकि बाजार में 13 मार्च की गिरावट को देखते हुए खरीदारी करने में काफी सतर्कता बरतनी की जरूरत है. भारी गिरावट की वजह से निवेशकों का काफी पैसा डूबा है. बाजार में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए स्वाहा हुए हैं. लेकिन 14 मार्च को बाजार में रिकवरी का माहौल है और तेजी दर्ज की गई है.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Pudumjee Paper Products को चुना है. शेयर का भाव 100 रुपए से भी कम है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने इस शेयर 40 के भाव पर भी खरीदारी के लिए चुना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2024
आज Pudumjee Paper Products को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/8RiFLATdhN
Pudumjee Paper Products - Buy
CMP- 59
Target Price - 65-70
कंपनी के शेयर में क्यों करें खरीदारी?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी का शेयर 7-7.5 पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. ये एक जीरो डेट कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने पहले पेपर प्रोडक्ट्स के साथ इस कारोबार की शुरुआत की थी. मौजूदा समय में कंपनी के प्रोडक्ट्स कई जगह पर मौजूद हैं. ये कंपनी किचन तौलिया, नैपकिन और हैंडवॉश जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 13 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 32 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था. मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में अच्छी खासी गिरावट में इस शेयर में काफी करेक्शन देखने को मिला है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72 फीसदी है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग अच्छी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:08 PM IST