₹510 का लेवल छुएगा इंफ्रा सेक्टर का जबरदस्त शेयर; एक्सपर्ट बुलिश, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर अगर दमदार कमाई और बंपर रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इस शेयर को कुछ समय के लिए खरीद सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार से कमाई करनी है तो पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक को रखने की जरूरत है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर अगर दमदार कमाई और बंपर रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इस शेयर को कुछ समय के लिए खरीद सकते हैं. 21 मई के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो घरेलू बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन इस दबाव के बीच भी रिटेल इन्वेस्टर के पास पैसा कमाना का दमदार मौका है.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए PNC Infratech को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी और कमाई के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. कंपनी का मार्केट शेयर 17-18 हजार करोड़ रुपए का है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 21, 2024
आज PNC Infratech को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #StocksToBuy
WhatsApp: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/Lo5KrlHU1t
PNC Infratech - Buy
CMP - 464
Target Price - 490/510
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी साल 1999 से काम कर रही है. ये कंपनी पावर ट्रांसमिशन लाइन्स, इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, हाईवे प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्रियल सेक्टर से जुड़े काम करती है. ये कंपनी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत काम करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का पीई मल्टीपल 70 है और पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 22 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 27 फीसदी है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 140 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 185 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 39 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 56 फीसदी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:06 PM IST