तगड़ी मुनाफावसूली में भी चमकेगा Tata Group का ये स्टॉक! एक्सपर्ट का भरोसा, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy Nelco, Nelco Share Price: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है. इस बार कारोबार के लिहाज से हफ्ता काफी छोटा रहा और हफ्ते में मात्र 3 दिन ही ट्रेड हुआ. हालांकि इन तीनों दिन की ट्रेडिंग में बाजार में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली. बाजार में प्रॉफिट बुकिंग को देखते हुए रिटेल इन्वेस्टर के पास खरीदारी का भी मौका रहता है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां दांव लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. शेयर का नाम है Nelco. इस शेयर को गिरावट में भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 25, 2024
आज NELCO को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/lHj98r7GFm
Nelco - Buy
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CMP - 821
Target Price - 930/970
इस कंपनी के शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी टाटा ग्रुप की है और भारत की सबसे पुरानी कॉरपोरेट्स में से एक है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस शेयर पर दूसरी बार खरीदारी की राय दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि मौजूदा समय में डिफेंस और सैटेलाइट कम्यूनिकेशन सेक्टर में काफी एक्शन देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि ऊपर के लेवल से ये करेक्ट होकर अब नीचे ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने दिसंबर में बढ़िया नतीजे पेश किए हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स? (NALCO Fundamental Analysis)
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी की है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 12-13 फीसदी रही है. इसके अलावा प्रॉफिट की ग्रोथ 14 फीसदी के आसपास रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है और अच्छे नतीजे पेश किए हैं.
कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स अच्छी है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की शेयरहोल्डिंग्स 4 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा ये कंपनी 1940 से काम कर रही है. इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:16 PM IST