32% तक का रिटर्न देगा ये PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग; जानें इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्यूम में मजबूत ग्रोथ और ई-ऑक्शन प्रीमियम के चलते मुनाफे में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिलेगी. देश में बिजली के कुल उत्पादन का 70-75 फीसदी हिस्सा थर्मल रूट के जरिए होता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. बाजार की तेजी में फार्मा स्टॉक्स जोश भर रहे हैं. ऐसे में अगर पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने दमदार शेयर पर खरीदारी की राय दी है. यह PSU सेक्टर का शेयर है, जिसका नाम कोल इंडिया है. BSE पर शेयर हल्की मजबूती के साथ 209.40 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
पावर सेक्टर की सबसे बड़ी सप्लायर कंपनी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक वॉल्यूम में मजबूत ग्रोथ और ई-ऑक्शन प्रीमियम के चलते मुनाफे में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिलेगी. देश में बिजली के कुल उत्पादन का 70-75 फीसदी हिस्सा थर्मल रूट के जरिए होता है. वहीं, 80-85 फीसदी देश का कोयला बिजली उत्पादन के लिए सप्लाई किया जाता है. कोल इंडिया देश के पावर सेक्टर को सबसे ज्यादा कोयला सप्लाई करने वाली कंपनी है. यानी भारत में पावर सिक्योरिटी सीधे तौर पर कोल इंडिया के प्रदर्शन पर निर्भर करता है.
माइनिंग सेक्टर में टॉप पिक है कोल इंडिया
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिफिकेशन बढ़ने से पावर डिमांड बढ़ने वाली है. अनुमान है कि भारत का पीक पावर डिमांड अप्रैल, 2023 में करीब 225gw तक पहुंच सकता है. इस लिहाज से कंपनी का शेयर मजबूत प्रदर्शन दिखा सकता है. कंपनी ने हाल ही में 25 रुपए का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया. ब्रोकरेज हाउस ने माइनिंग सेक्टर से कोल इंडिया को टॉप पिक चुना है. शेयर पर खरीदारी की राय है. साथ ही शेयर 32 फीसदी का अपसाइड टारगेट है जोकि 275 रुपए है.
निकट अवधि में सपाट रहा एक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी के ई-ऑक्शन प्रीमियम FY23 के लिए 231 फीसदी रहने का अनुमान है. शेयर बीते 1 महीने में 3.5% टूट गया है. हालांकि, बीते एक साल में करीब 10 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 52-वीक हाई 263.30 रुपए है, जोकि 9 नवंबर, 2022 को बना था. शेयर का एक साल का सबसे निचला स्तर 164.75 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:13 PM IST