Budget के दिन इस शेयर पर लगाएं दांव! तगड़ी कमाई के लिए नोट कर लें टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने दिया है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने ये शेयर बजट के दिन चुना है और इस शेयर में दांव लगाने की राय दी है.
23 जुलाई को देश का आम बजट पेश होने वाला है. हालांकि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करेंगी. बजट के ऐलानों का मार्केट पर क्या असर पड़ेगा, ये बजट स्पीच के दौरान देखा जाएगा लेकिन बाजार में फिलहाल पैसा लगाने के लिए एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर बजट पिक के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने दिया है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने ये शेयर बजट के दिन चुना है और इस शेयर में दांव लगाने की राय दी है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Mastek को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. पिछले 3 साल से ये कंपनी जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने दमदार नतीजे भी पेश किए हैं.
#BudgetOnZee | Live - https://t.co/Q6s2iE8eEH
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 23, 2024
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Mastek को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_#StockMarket #StocksToBuy #JainSaabKeGems pic.twitter.com/pONehZHnQz
Mastek - Buy
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CMP - 2672
Target - 3000
खरीदारी की क्या हैं वजहें?
खरीदारी की सलाह देते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि ये कंपनी लगातार 300 करोड़ रुपए के ऊपर कमा रही है. कंपनी का टॉपलाइन बढ़कर आया है लेकिन मार्जिन में डिप था लेकिन इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. अधिग्रहण करके कंपनी इन ऑर्गेनिक ग्रोथ कर ही रही है. फंडामेंटल्स के तौर पर ये स्टॉक काफी सस्ता लगता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:05 AM IST