₹240 तक जाएगा यह Retail Stock, 3 महीने के लिए करें BUY, 1 साल में दिया 207% रिटर्न
Stock to BUY: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) भारत में चौथा सबसे बड़ा कंज्यूमर डुरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है.
Stock to BUY: स्टॉक मार्केट उतार-चढ़ाव के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) का शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने EMIL के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में यह शेयर 207 फीसदी उछल चुका है.
EMIL: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) रेवेन्यू के मामले में दक्षिण भारत में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स का रिटेल खुदरा विक्रेता है और भारत में चौथा सबसे बड़ा कंज्यूमर डुरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है. दिसंबर तक कंपनी चार राज्यों के 58 शहरों में मौजूदगी है. इसने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ब्रांड के माध्यम से NCR के जरिए उत्तर भारत के बाजार में भी प्रवेश किया है. यह Apple का अधिकृत रिसेलर भी है.
ये भी पढ़ें- इस Metal Stock में मिलेगा सॉलिड रिटर्न, ₹955 तक जाएगा भाव, 1 साल में मिला 150% रिटर्न
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
EMIL वर्तमान में 8,000 से अधिक SKUs के साथ 100 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है और कुछ निश्चित संख्या में ब्रांडों के साथ इसका 15 वर्षों से अधिक का दीर्घकालिक संबंध है. 9MFY24 के दौरान, EMIL ने 21 स्टोर खोले, जिससे दिसंबर 23 तक कुल स्टोर की संख्या 147 स्टोर हो गई. कंपनी की भविष्य में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार करना और धीरे-धीरे एनसीआर क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाना है. 4QFY24 में 7-10 स्टोर और FY25 में 25-30 स्टोर खोलने की योजना है.
EMIL ने दिसंबर तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए. सालाना आधार पर Revenue/EBITDA/PAT में 20.7%/57.5%/109.1% की ग्रोथ हुई. दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू ₹1,789 करोड़, EBITDA ₹115 करोड़ और PAT ₹46 करोड़ रहा.
ये भी पढ़ें- इस NBFC ने 315% डिविडेंड का किया ऐलान, Q4 में 9.5% गिरा मुनाफा, रखें नजर
EMIL: ₹240 तक जाएगा स्टॉक
SBI सिक्योरिटीज ने EMIL के शेयर पर 3 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. उसने कहा, मौजूदा कीमत पर, स्टॉक FY25E PE मल्टीपल 38.1x पर ट्रेड करता है जो आकर्षक दिखता है. गर्मी के मौसम की शुरुआत को देखते हुए बड़े अप्लायंसेस सेगमेंट (ACs, Coolers) में 4QFY24E और 1QFY25E में हेल्दी ग्रोथ देखने की संभावना है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये रखा है. 3 मई 2024 को शेयर का भाव 228.35 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 205 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:21 PM IST