उतार-चढ़ाव में भी चढ़ गया ये शेयर; एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, आगे भी लगाएगा छलांग, नोट कर लें टारगेट
बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म की अवधि के लिए खरीदा जा सकता है.
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए गिरावट का ट्रेंड एक अच्छा मौका होता है. गिरावट के दौरान कई सारे शेयर नीचे लेवल पर ट्रेड करते हैं, जिसके बाद वहां खरीदारी का बढ़िया मौका बन जाता है. ऐसे में बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म की अवधि के लिए खरीदा जा सकता है. इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर एक्सपर्ट के भरोसे पर दांव लगाया जा सकता है. हालांकि 16 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार में अच्छी खासी वॉलेटेलिटी देखने को मिल रही है, जिसका फायदा रिटेल इन्वेस्टर उठा सकते हैं.
एक्सपर्ट को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए International Travel House को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये अच्छी पेडीग्री और प्रमोटर्स वाला स्टॉक है. पिछली तिमाही में कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने तीसरी बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 16, 2024
आज International Travel House को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #InternationalTravelHouse pic.twitter.com/U3QWTZzCBV
International Travel House - Buy
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CMP - 732
Target Price - 850
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
तिमाही नतीजों की बात करें तो 53 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने कंपनी ने इस तिमाही 60 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. पिछले 2-3 साल से कंपनी बहुत बढ़िया कर रही है. कोरोना के दौरान कंपनी के फंडामेंटल्स थोड़े बिगड़े थे लेकिन बाद में कंपनी ने बढ़िया ग्रोथ दिखाई है. भारत में ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर में बढ़िया पोटेंशियल है, जिसकी वजह से स्टॉक को फायदा मिलेगा.
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 36 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 54 फीसदी है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स अच्छी है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीदा जा सकता है. कंपनी की मार्केट कैप 700 करोड़ रुपए की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:55 AM IST