₹250 से भी कम है शेयर का भाव; मुनाफे के लिए कर सकते हैं खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताए 2 टारगेट्स
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में मुनाफा कमाना है तो रिस्क जरूर उठाना पड़ेगा. मुनाफे के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को शामिल कर सकते हैं, जो निवेशकों की मोटी कमाई करा सकें और दमदार रिटर्न दिला सकें. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस स्टॉक में दमदार मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में मोटा पैसा कमाने के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं तो इस स्टॉक में दांव लगा सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Huhtamaki PPL को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दमदार और शानदार कमाई करा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये पेपर प्रोडक्ट सेक्टर की कंपनी है.
3 Midcap Stocks पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश; लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए बताए स्टॉप लॉस और टारगेट्सकैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि सितंबर और दिसंबर की तिमाहियों में कंपनी को नुकसान हुआ था. इसके अलावा कंपनी के कारोबार पर कोरोना का इम्पैक्ट रहा है. हालांकि मार्च तिमाही में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी के मार्जिन में भी सुधार आया है. एक्सपर्ट ने बताया कि Nestle, Coco Cola, Uniliver ये सारी कंपनियां इनकी कस्टमर हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)