₹500 से कम भाव वाला शेयर कराएगा मोटी कमाई; एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां खरीदारी की राय दी है.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में पैसा लगाना है तो पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक की जरूरत है. मार्केट में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां खरीदारी की राय दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि ये एक्सपर्ट की ओर से बताया गया स्टॉक है, लेकिन रिटेल इन्वेस्टर खरीदारी करने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से जरूर राय ले सकते हैं.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Harsha Engineers International को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में स्टॉक में करेक्शन देखने को मिल रहा है, जिसके बाद यहां खरीदारी की राय है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 15, 2024
आज Harsha Engineers International Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
WhatsApp: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/DlZ818K6SC
Harsha Engineers International - Buy
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
CMP - 435
Target Price - 470/490
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी बियरिंग के ऊपर लगने वाले कैजेस बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी के पास 50-60 फीसदी का मार्केट शेयर है. रेवेन्यू की बात करें तो कुछ हिस्सा इंजीनियरिंग बिजनेस से आता है लेकिन कुछ सोलर इंजीनियरिंग सेक्टर से भी कमाई हो रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी 1986 से काम कर रही है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 15 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 85 फीसदी है. कंपनी लगातार 30 करोड़ की रेंज में कमाई कर रही है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 9-10 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 74 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:31 PM IST