करेक्शन के बाद इस स्टॉक में निवेश का मौका; एक्सपर्ट ने शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की. शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत के बाद भी अगर बाजार से पैसा कमाना है तो पोर्टफोलियो में एक्सपर्ट के स्टॉक्स को शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. बाजार से दमदार रिटर्न कमाना है तो रिटेल इन्वेस्टर (Retail Investor) इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने यहां दी खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए ESAB India को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस शेयर में खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये एक बेहतरीन क्वालिटी स्टॉक है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल से अच्छा करेक्ट हो गया है और मौजूदा समय में इस शेयर में पैसा लगाने का सही मौका है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 18, 2024
आज ESAB India को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
🎯संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #StocksTips
📺Zee Business LIVE: https://t.co/bfFm8PNZoM pic.twitter.com/EpHgKV07WL
ESAB India - Buy
CMP - 4899.60
Target Price - 5500
कंपनी के शेयर में पैसा लगाने की वजह?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट ने बताया कि मार्केट कैप और वैल्युएशन्स के लिहाज से कंपनी का शेयर बहुत महंगा नहीं लगता है. कंपनी का बिजनेस इंफ्रा काफी अच्छा है. कंपनी के पास 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं और 200 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी मजबूत है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.75 फीसदी का है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 54 फीसदी है. सेल्स की ग्रोथ 16-17 फीसदी के आसपास है और प्रॉफिट की ग्रोथ 23-24 फीसदी के आसपास है. कंपनी के वैल्युएशन्स सस्ते हैं. कंपनी के घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 13-14 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:35 AM IST