1 साल में 113% तक उछल चुका है ये फार्मा स्टॉक; अब छुएगा ₹1690 का लेवल, जानें फंडामेंटल्स
Stock to Buy: इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं और पोर्टफोलियो में इस शेयर को शामिल कर सकते हैं. बता दें कि बाजार की वॉलैटेलिटी में मोटा पैसा कमाना है तो ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (11 मार्च 2024) को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड लेवल के साथ ओपनिंग की लेकिन बाद में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मोटी कमाई करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं और पोर्टफोलियो में इस शेयर को शामिल कर सकते हैं. बता दें कि बाजार की वॉलैटेलिटी में मोटा पैसा कमाना है तो ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Caplin Point को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो कई बार इस शेयर को खरीदारी के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये ऊपर के लेवल से अच्छा खासा करेक्ट हुआ है तो ऐसे में यहां दांव लगाया जा सकता है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 11, 2024
आज Caplin Point को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📢Zee Business LIVE: https://t.co/XEIyQTZHE8 pic.twitter.com/5Ndi1TPK3j
Caplin Point - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CMP - 1391
Target Price - 1690
कंपनी के शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने बताया कि फार्मा स्टॉक्स में ऊपर के लेवल से करेक्शन है, ऐसे में आने वाले समय में ये शेयर भी दमदार कमाई करा सकता है. कंपनी के वैल्यूएशन्स सस्ते हैं. कंपनी का एक्सपोजर लैटिन अमेरिका समेत कई देशों में है. कंपनी का एक्सपोर्ट से रेवेन्यू करीब 85 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि सामान्य तौर पर फार्मा सेक्टर में विदेशों से ज्यादा रेवेन्यू बनता है. ये कंपनी 1990 से काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 20 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 26 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 22 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 20 फीसदी है. जीरो डेट कंपनी है और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी शानदार है. कंपनी का मार्केट कैप 1100 करोड़ रुपए है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:12 AM IST