Stock to Buy: पावर सेक्टर का ये दमदार शेयर निवेशकों की कराएगा कमाई! दांव लगाने से पहले जानें टारगेट
Stock to Buy: शेयर बाजार एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए ऐसे स्टॉक्स को चुना है, जो शॉर्ट टर्म में बेहतरीन मुनाफा दिला सकता है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को शामिल करना जरूरी है, जो बंपर रिटर्न दिला सके. ऐसे में शेयर बाजार के एक्सपर्ट जिन शेयरों पर खरीदारी की सलाह देते हैं, उनमें पैसा लगाया जा सकता है. हालांकि एक्सपर्ट के स्टॉक्स पर भी अपनी एनालिसिस करना जरूरी है. शेयर बाजार एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए ऐसे स्टॉक्स को चुना है, जो शॉर्ट टर्म में बेहतरीन मुनाफा दिला सकता है. अगर आप भी बाजार में तेजी का फायदा उठाकर अपने पोर्टफोलियो में ऐसा स्टॉक शामिल करना चाहते हैं, जो मुनाफे की बारिश हो, तो इस स्टॉक (Stock to Buy) में दांव लगा सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Power Mech Projects को चुना है और शॉर्ट टर्म के लिए निवेशकों को एक टारगेट दिया है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. जिसके बाद इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी गई है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 2400 के लेवल को छूकर अब 1800 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में इस शेयर में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि देश की लीडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में से एक है. ये कंपनी 1999 से काम कर रही है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास डायरेक्ट और इनडायरेक्ट 25000 लोगों को वर्कफोर्स है. ये कंपनी 55 साइट्स पर काम कर रही है. कंपनी का ऑर्डक बुक 18000-20000 करोड़ रुपए की है. एक्सपर्ट ने बताया कि 15 के PE मल्टीपल पर ये स्टॉक सस्ता है. पिछले 5 साल की सेल्स की ग्रोथ 15 फीसदी और प्रॉफिट की ग्रोथ भी 17 फीसदी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 8, 2023
आज Power Mech Projects को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..#sandeepjain #anilsinghvi #stockmarket #stockstobuy @SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness LIVE - https://t.co/o8Mlcv669C pic.twitter.com/87nwwf9454
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में अपने कर्ज को भी कम किया है. तिमाही नतीजों की बात करें तो दिसंबर 2021 में कंपनी ने 33 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी ने 51 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 65 फीसदी की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:02 PM IST