अभी और दौड़ लगाएगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! तगड़ी कमाई के लिए एक्सपर्ट ने दिया टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर को रखना जरूरी है, जो निवेशकों की दमदार करा सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. ये शेयर आने वाले समय में रिटेल इन्वेस्टर की दमदार कमाई करा सकते हैं. हालांकि गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार के दिन शेयर बाजार में तीन कंपनियों के आईपीओ लिस्ट हुए, जिसमें टाटा टेक आईपीओ की लिस्टिंग दमदार हुई.
संदीप जैन को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Arrow Greentech Limited को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी वॉटर सॉल्यूशन्स प्रोडक्ट्स की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ग्लोबल स्तर पर कंपनी के पास 28 पेटेंट्स हैं. इसके अलावा कंपनी के पास अच्छी रिसर्च और डेवलेपमेंट टीम है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 30, 2023
आज Arrow Greentech Limited को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/u1m5NZ9R0I
Arrow Greentech Limited - Buy
- CMP - 448
- Target Price - 530
- Duration - 4-6 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास कई सब्सिडियरी कंपनी है. ये कंपनी बायोडिग्रेडिबल प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके अलावा ग्रीन क्षेत्र में काम करती है. कंपनी का स्टॉक 21 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 15-16 फीसदी है. ये कंपनी डिविडेंड देती है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 48 फीसदी रही है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 70-71 फीसदी के आसपास है. कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन गजब के हैं. सितंबर 2023 में कंपनी ने 31 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. इसके अलावा प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 69 फीसदी की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:58 PM IST