भारी गिरावट में भी इस शेयर में बनेगा पैसा! एक्सपर्ट को कंपनी की ग्रोथ पर भरोसा, ये है टारगेट प्राइस
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जाता है. इस शेयर पर गिरावट में भी खरीदारी की राय दी गई है. ये शेयर निवेशकों की मोटी कमाई करा सकता है.
हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन (7 सितंबर 2024) को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के बीच शेयर बाजार में कई इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड करने लगने. हालांकि बाद में शेयर बाजार में रिकवरी भी देखने को मिली लेकिन इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स में हल्की गिरावट है. इस भारी भरकम गिरावट के बीच मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जाता है. इस शेयर पर गिरावट में भी खरीदारी की राय दी गई है. ये शेयर निवेशकों की मोटी कमाई करा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Apollo Sindoori Hotels को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस शेयर पर खरीदारी की राय दी थी और एक बार फिर यहां बुलिश हैं, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में कुछ अधिग्रहण किया है. ये हॉस्पिटल चेन दिल्ली और नोएडा में स्थित है. इसके अलावा दूसरे शहरों में ये भी कंपनी अपना कारोबार बढ़ा रही है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 7, 2024
आज Apollo Sindoori Hotels को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..
Watch Video : https://t.co/L5KnOhHxH3 @SandeepKrJainTS #StockMarket #StockToWatch #ApolloSindoori #ApolloSindooriHotels pic.twitter.com/v6DR5eyLLV
Apollo Sindoori Hotels - Buy
CMP - 1863
Target Price - 2290/2350
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एक्सपर्ट ने कहा कि इस कंपनी के बिजनेस में काफी दम है. पिछले 3 साल में कंपनी की सेल्स की ग्रोथ 43 फीसदी रही है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स अच्छी खासी है. इसके अलावा इस शेयर में पब्लिक सेक्टर के भी कई बड़े लोगों ने निवेश किया हुआ है. इस शेयर को एक्सपर्ट की राय में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:52 AM IST