गिरते बाजार में पोर्टफोलियो संभालेगा ये Stock! एक्सपर्ट बुलिश, रिटर्न के लिए नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन (12 मार्च) बाजार ने सुस्ती के साथ शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली. बाजार में रिकवरी और सुस्ती के बीच रिटेल इन्वेस्टर (Retail Investor) को भी पैसा कमाने का मौका मिलना चाहिए. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और दमदार रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इस शेयर में मोटा पैसा लगा सकते हैं.
इस शेयर में खरीदारी की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Allsec Tech को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदारी के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा समय में मिडकैप और स्मॉलकैप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में खरीदारी करने से पहले सतर्कता बरतनी जरूरी है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 12, 2024
आज Allsec Tech को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट.@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #stockmarkets pic.twitter.com/wl2nf20SlT
Allsec Tech - Buy
- CMP - 729
- Target Price - 850
एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए टेक्नोलॉजी सेक्टर से इस शेयर को चुना है. कंपनी के बिजनेस का विस्तार अलग-अलग देशों तक सीमित है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले भी तीन बार इस शेयर को खरीदारी के लिए दे चुके हैं और हर बार शेयर का टारगेट प्राइस हिट हुआ है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी का स्टॉक 20 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है और डिविडेंड यील्ड 4 फीसदी का है. दिसंबर 2022 में कंपनी ने 7 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 11 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. इस शेयर को बेहतरीन रिटर्न के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:53 AM IST