फार्मा स्टॉक में बनेगा पैसा! एक्सपर्ट की राय में तुरंत करें खरीदारी, आगे चलकर छुएगा ₹1670 का लेवल
कई बार वॉलैटेलिटी के बीच कुछ स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. कुछ शेयर गिरावट के साथ ट्रेड करते हैं तो कुछ स्टॉक्स में तेजी दिखती है. ऐसे में रिटेल निवेशक को अगर पैसा लगाना है और कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
Stock To Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन (22 अक्टूबर) को शेयर बाजार सुस्ती के साथ खुले हैं. भारतीय शेयर बाजार में वॉलैटेलिटी है और इसका फायदा रिटेल इन्वेस्टर उठा सकते हैं. कई बार वॉलैटेलिटी के बीच कुछ स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. कुछ शेयर गिरावट के साथ ट्रेड करते हैं तो कुछ स्टॉक्स में तेजी दिखती है. ऐसे में रिटेल निवेशक को अगर पैसा लगाना है और कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
मार्केट एक्सपर्ट का फेवरेट स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Albert David को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना था. एक्सपर्ट बोले कि इस शेयर में अभी भी और आगे बढ़ने की संभावना है. वैल्युएशन्स के लिहाज से ये शेयर काफी सस्ता है.
ये एक कोलकाता बेस्ड कंपनी है. ये कंपनी फार्मा सॉल्यूशन्स सेक्टर में काम करती है. इसके अलावा हर्बल सॉल्यूशन पर भी कंपनी का फोकस है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स काफी अच्छी है. ये कंपनी 1938 से काम कर रही है और काफी पुरानी कंपनी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Albert David - Buy
CMP - 1370
Target Price - 1670
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
स्टॉक का पीई मल्टीपल 11 है और कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 52 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 13-14 फीसदी रही है. कंपनी के तिमाही नतीजे भी शानदार हैं. जून 2023 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. हालांकि जून 2024 में कंपनी ने 19 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स अच्छी खासी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:34 PM IST