70% रिटर्न के लिए इस स्मॉलकैप कंपनी में BUY की सलाह, खरीदने की होड़ में 15% उछला स्टॉक; जानें टारगेट
ब्रोकरेज ने स्मॉलकैप रियल्टी स्टॉक Sobha Limited को लेकर अग्रेसिव टारगेट दिया जिसके बाद शेयर में आज 15% की तेजी रही. जानें 70 फीसदी अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है.
Sobha share price target: रियल्टी स्टॉक्स में इस साल काफी एक्शन देखा जा रहा है. NIFTY REALTY INDEX ऑल टाइम हाई पर है और इंडेक्स में अब तक करीब 37% का उछाल आया है. इस जबरदस्त तेजी का फायदा Sobha Ltd को नहीं मिल पाया, क्योंकि FY23 में कंपनी कानूनी अड़चन में फंस गई थी. ED/IT की कार्रवाई से इस स्टॉक को काफी नुकसान हुआ. पीयर्स कंपनी Prestige Estates के शेयर में इस साल करीब 40% और Brigade Enterprises में करीब 38% का उछाल आया है. वहीं, शोभा लिमिटेड ने अंडरपरफॉर्म किया. 7 सितंबर के आधार पर यह शेयर 615 रुपए के स्तर पर रहा.
कंपनी ने कर्ज को 1500 करोड़ रुपए घटाया
जब तक कंपनी जांच के घेरे में रही, इस दौरान इसने अपने कर्ज को बड़े पैमाने पर घटाया. इसने अपने कर्ज को 1500 करोड़ रुपए घटाया है. एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2023 तक कंपनी पर कुल कर्ज 1639.6 करोड़ रुपए था. एक साल पहले यह 2336.9 करोड़ रुपए था. एक साल में यह करीब 700 करोड़ रुपए की गिरावट रही.
FY20-23 के दौरान स्लो ग्रोथ रहा
FY20-23 के दौरान कंपनी का बिजनेस ग्रोथ स्लो रहा. बेंगलुरू रीजन में इस कंपनी का ग्रोथ 16% CAGR रहा. वहीं, ब्रिगेड और प्रेस्टिज का ग्रोथ 29%/34% CAGR रहा. कंपनी अब नई स्ट्रैटिजी के साथ ग्रोथ के लिए तैयार है. Sobha Limited का 15000 करोड़ रुपए की लागत से 15 मिलियन स्क्वॉयर फीट के न्यू लॉन्च पाइपलाइन में है.
पैरेंट कंपनी दुबई की टॉप-3 डेवलपर्स में एक है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शोभा लिमिटेड की पैरेंट कंपनी Sobha Realty दुबई की टॉप-3 डेवलपर्स में एक है. दुबई का रियल एस्टेट बूम कर रहा है. कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी का प्री-सेल 24200 करोड़ रुपए और कैलेंडर ईयर 2023 के शुरुआती पांच महीने में 14000 करोड़ रुपए रहा. उम्मीद की जा रही है कि CY23 में शोभा रियल्टी का ओवरऑल प्री-सेल 30000 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगी. इस ग्रोथ का फायदा इंडियन एंटिटी Sobha Limited को भी मिलेगा.
FY25 तक कर्जमुक्त होने का लक्ष्य
Sobha Limited हमेशा से क्वॉलिटी और प्रीमयिमनेस के लिए जानी जाती है. अपने पीयर्स के मुकाबले कंपनी को 15-20% प्रीमियम का फायदा मिलता है. रियल एस्टेट में इस समय मजबूत मांग देखी जा रही है. कंपनी अपने बैलेंसशीट को सुधार रही है और ऑपरेशनल कैशफ्लो की मदद से FY25 तक कंपनी कर्जमुक्त हो जाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
Sobha Limited Share Price Target
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटी ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1024 रुपए का दिया गया है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 935 रुपए का था. 7 सितंबर के क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 70% ज्यादा है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के बाद आज इस शेयर में 15% की तेजी देखी जा रही है और यह 700 के पार पहुंच गया. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना में शोभा लिमिटेड ने कहा कि 14 सितंबर को HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट संग इसकी फिजिकल मीटिंग भी होने वाली है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:41 PM IST