रिकॉर्ड हाई बाजार में इन 2 Smallcap Stocks में बनेगा तगड़ा पैसा, जानें एक्सपर्ट का शॉर्ट टर्म टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Smallcap Stocks to BUY: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. इस तेजी के बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट से 2 शेयरों को चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल.
Smallcap Stocks to BUY: शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान कायम किया. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 72120 अंकों का नया रिकॉर्ड बनाया. साल 2023 में स्मॉलकैप इंडेक्स ने आउटरफॉर्म किया है. ऐसे में निवेशकों को संभलकर पोजिशन लेने की जरूरत है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने ऑल टाइम हाई मार्केट में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 स्टॉक्स को चुने हैं. इनके नाम Sarda Energy और D-Link India हैं.
Sarda Energy Share Price Target
शारदा एनर्जी एक मेटल स्टॉक है. पिछले कुछ समय से मेटल्स में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. यह शेयर 2.2 फीसदी की की तेजी के साथ 250 रुपए (Sarda Energy Share Price) पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 265 और 240 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 265 रुपए का स्तर इसका ऑल टाइम और 52 वीक हाई भी है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Sarda Energy और
D Link (India) Limited को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/jc2YVgQtA3
DLink Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद DLink Share है. यह 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 332 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 350 रुपए और 318 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 52 वीक हाई 365 रुपए है. नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. अपने सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 30-40 फीसदी है. कंपनी का फोकस स्मार्ट होम इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट पर है जिसका फायदा मिल रहा है. इसकी पैरेंट कंपनी बहुत मजबूत और अनुभवी है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:44 PM IST