6-12 महीने में ₹1450 टच करेगा ये Small Cap Stock, खरीद लें; 1 साल में 110% से ज्यादा मिला रिटर्न
Small Cap Stocks to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि बिजनेस रिवाइल के दम पर शेयर आने वाल दिनों में रफ्तार पकड़ने को तैयार है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Small Cap Stocks to Buy
Small Cap Stocks to Buy
Small Cap Stocks to Buy: शेयर बाजार में रैली के बीच कई शेयर लंबी अवधि के नजरिए से निवेश के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं. इनमें एक शेयर स्मॉल कैप स्पेस से स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने अगले 6-12 महीने के नजरिए से इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बिजनेस रिवाइल के दम पर शेयर आने वाल दिनों में रफ्तार पकड़ने को तैयार है. बीते एक साल में यह शेयर निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Spandana Sphoorty: ₹1450 टच करेगा
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1450 रुपये दिया है. 8 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1220 पर बंद हुआ था. इस तरह स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में यह श 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
Spandana Sphoorty: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपना बिजनेस मॉडल रिडफाइन कर रही है. इसमें कस्टमर्स, इम्प्लाइज और कलेक्शन पर फोकस है. इससे कंपनी का बिजनेस मैटिक्स बेहतर हुआ है. कंपनी ने अपने ब्रांचेज का एक्सपेंशन किया है. सितंबर 2023 तक 1502 ब्रांच हो गए हैं. लोन ऑफिसर्स की संख्या भी सितंबर 2023 तक बढ़कर 8504 हो गई है. इससे कंपनी के कस्टमर बेस में इजाफा हुआ. यह करीब 27 लाख है. विजन 2028 के अंतर्गत मैनेजमेंट ने FYमें 28E तक 28000 करोड़ AUM का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि टेक्नोलॉजी और कस्टमर्स पर फोकस के साथ बिजनेस ग्रोथ का लक्ष्य है. रिस्क मैनेजमेंट से RoA में 4 फीसदी का सुधार हो सकता है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:37 PM IST