क्लीन एनर्जी से पोर्टफोलियो होगा ग्रीन! 15-25% तक मुनाफे के लिए एक्सपर्ट ने चुनें ये 4 स्टॉक्स
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार 'Green & Clean' थीम चुना है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक IREDA, SW Solar, Suzlon, INOX Wind को शामिल किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks: रिन्यूबल एनर्जी का सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है. भारत में भी रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर काफी फास्ट अडाप्टेशन आ चुका है. इंडिस्ट्रियल ग्रोथ को देखते हुए आने वाले समय में पावर और रिन्यूएबल एनर्जी की काफी मांग आने वाली है. इसे देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस बार रिन्यूएबल एनर्जी के 4 दमदार क्वालिटी स्टॉक्स को चुना है, जो आपके पोर्टफोलियो को ग्रीन कर सकते हैं.
क्यों चुनी 'ग्रीन एंड क्लीन' थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ को देखते हुए आज की थीम 'ग्रीन एंड क्लीन' को चुना है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पावर और रिन्यूएबल एनर्जी की काफी मांग आने वाली है. भारत बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है. भारत में रिन्यूएबल एनर्जी की वर्तमान कैपेसिटी 203 गीगावाट की है, जिसे कि 2030 तक 500 गीगावाट तक बढ़ाने की योजना है.
रिन्यूएबल एनर्जी में अभी सोलर से 45 फीसदी, विंड से 23 फीसदी और हाइड्रो 23 फीसदी का योगदान आता है. ऐसे में आने वाले समय में भारत में रिन्यूएबल एनर्जी कुल पावर खपत का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा देगी. भारत सरकार भी सौलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए PLI स्कीम लेकर आई है.
'ग्रीन एंड क्लीन' थीम के दमदार स्टॉक्स
देश में रिन्यूएबल सेक्टर की तेजी को देखते हुए सिद्धार्थ सेडानी इस बार की थीम 'Green & Clean' चुनी है. इसमें उन्होंने 4 स्टॉक IREDA, SW Solar, Suzlon, INOX Wind को शामिल किया है.इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
SID Ki SIP: Trump Card Theme
IREDA
लक्ष्य ₹265
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
SW Solar
लक्ष्य ₹590
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Suzlon
लक्ष्य ₹82
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
INOX Wind
लक्ष्य ₹235
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
(Disclaimer: SID ki SIP में सुझाए गए शेयरों में सिद्धार्थ सेडानी का या उनके परिवार के सदस्यों का निवेश नहीं है. ऑर्गनाइजेशन के क्लाइंट्स की शेयरों में पोजीशन हो सकती है.)