ये 4 शेयर दिखाएंगे दम, 1 साल में ही मिल सकता है 43% तक रिटर्न; जानिए एक्सपर्ट की किस थीम पर बनेगा पैसा
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'पहचान' थीम चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर TVS Motor, Polycab India, Radico Khaitan और Lemon Tree Hotels को शामिल किया है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'पहचान' है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर TVS Motor, Polycab India, Radico Khaitan और Lemon Tree Hotels को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 43 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'पहचान' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, कोई भी इंडस्ट्री हो या कोई सेक्टर, उन्हें अपनी पहचान बनाना जरूरी होता है. आज की थीम भी 'पहचान' है. ऐसी कंपनियां, ऐसे ब्रांड और ऐसे प्रोडक्ट जिन्होंने अपनी पहचान बना ली है. इन कंपनियों के ब्रांड लॉयल्टी बन गई है. ये ब्रांड बाजार में अच्छा कॉम्पिटिशन दे रहे हैं. इन कंपनियों का रोडमैप अच्छा है. ब्रांड की मजबूती से इन कंपनियों को मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिल रही है.
SID की SIP: 'पहचान'
TVS Motor
लक्ष्य ₹1320
रिटर्न (1 साल) 20%
एलोकेशन 30%
Polycab India
लक्ष्य ₹3455
रिटर्न (1 साल) 13%
एलोकेशन 30%
Radico Khaitan
लक्ष्य ₹1190
रिटर्न (1 साल) 10%
एलोकेशन 20%
Lemon Tree Hotels
लक्ष्य ₹110
रिटर्न (1 साल) 43%
एलोकेशन 20%