SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडिंग के अलावा लंबी अवधि के नजरिए से निवेश कर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्‍वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम  'स्वैग स्टॉक्स थीम' (Swag stocks theme) है. उन्‍होंने इसमें 4 क्‍वॉलिटी शेयर Titan, Indian Hotels, United Spirits, Ethos को शामिल किया है. इन स्‍टॉक्‍स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्‍टॉक्‍स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.

क्‍यों चुनीं  Swag stocks theme थीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम स्‍वैग स्‍टॉक्‍स है. स्‍वैग यानी स्‍टाइल. ऐसे प्रीमियम ब्रांड लेकर हैं. जो लग्‍जरी ब्रांड हैं. स्‍वैग स्‍टॉक्‍स क्‍योंकि प्रीमियम ट्रेड बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग प्रीमियम ब्रांड्स की तरफ अपग्रेड कर रहे हैं. लोग ज्‍यादा कीमत देने के लिए तैयार हैं लेकिन उनका प्रीमियम प्रोडक्‍ट चाहिए. अच्‍छी क्‍वॉलिटी सबसे बेहतर क्‍वॉलिटी. जिस तरह देश में मिडल क्‍लास की इनकम बढ़ने से प्रीमियम ब्रांड की डिमांड बढ़ी है. जो 2300 डॉलर का पर कैपिटा इनकम था, वो 2030 तक 5000 डॉलर हो जाने वाला है. प्रीमियम ब्रांड्स को लेकर एक उत्‍साह है. शहरों के अलावा गांवों में भी इनकी लोकप्रियता बढ़ी है. 

SID की SIP: Swag stocks theme

Titan

लक्ष्य                          ₹3450

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Indian Hotels

लक्ष्य                          ₹450

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

United Spirits

लक्ष्य                          ₹1090

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Ethos

लक्ष्य                          ₹1800 

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें