इन 4 दिग्गज शेयरों को बनाइए पोर्टफोलियो का 'सुरक्षा सैनिक', एक्सपर्ट ने कहा- होगी अच्छी कमाई
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'सुरक्षा सैनिक' चुनी है. उन्होंने इसमें 5 क्वॉलिटी स्वदेशी स्टॉक ONGC, ITC, Tata Steel, SBI को शामिल किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks: विदेशी बाजारों के मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते बुधवार (14 अगस्त) को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में अच्छी शुरुआत हुई. तेजी के बीच लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में क्वॉलिटी शेयर जोरदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'सुरक्षा सैनिक' चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक ONGC, ITC, Tata Steel, SBI को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं 'सुरक्षा सैनिक' थीम?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने स्वतंत्रता दिवस पर थीम चुनी है. इस थीम का नाम है सुरक्षा सैनिक. जिस तरह बॉर्डर पर हमारे सैनिक सुरक्षा करते हैं, उसी तरह हम ऐसा पोर्टफोलियो बनाएं जो हमारे निवेश को अच्छी खासी सुरक्षा दे. इनमें बड़े साइज यानी लार्ज कैप स्टॉक्स हैं, जो पोर्टफोलियो को अच्छा प्रोटेक्शन दे सके. अभी मार्केट में माहौल भी करेक्शन का है. ऐसे में एक अच्छा सपोर्ट मिल सकता है. ये लार्ज कैप कंपनियां इकोनॉमी अच्छा खासा कंट्रीब्यूट करती है. किसी भी स्लोडाउन को ये कंपनियां अच्छे से अब्जार्व कर सकती हैं.
एक्सपर्ट का कहना है, आजादी के 100 साल यानी अमृत काल को लेकर भारत का लक्ष्य 2047 तक 30 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी बनने का है. इस लक्ष्य में इन कंपनियों का बड़ा रोल होगा. इन कंपनियों के मजबूत फंडामेंटल, दमदार कॉरपोरेट गवर्नेंस, शानदार स्टैंडर्ड है. ऐसे में ये कंपनियां आपके पोर्टफोलियो को अच्छ-खासी सुरक्षा दे सकते हैं.
SID की SIP: सुरक्षा सैनिक
ONGC
लक्ष्य ₹405
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
ITC
लक्ष्य ₹530
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Tata Steel
लक्ष्य ₹190
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
SBI
लक्ष्य ₹942
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%