दौड़ने को तैयार ये 4 Mid-Cap IT Stocks, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें; नोट करें 1 साल के लिए टारगेट्स
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम 'टेक टीन' (Tech Teen) लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Mphasis, Cyient, MapMyIndia, Mastek को शामिल किया है.
SID Ki SIP: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (7 फरवरी) को पॉजिटिव शुरुआत हुई. अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर रहा. बाद में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हुई और बाजार लाल निशान में आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में दर्ज की जा रही है. बाजार के इस उतार-चढ़ाव में लंबी अवधि के नजरिए दमदार फंडामेंटल वाले शेयर अच्छा रिटर्न जेनरेट कर सकते हैं.
जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम 'टेक टीन' (Tech Teen) लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Mphasis, Cyient, MapMyIndia, Mastek को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Tech Teen थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम टेक्नोलॉजी पर है. टेक्नोलॉजी की कंपनियां जो 'टीन एज' में हैं यानी मिडकैप IT कंपनियों को आज की थीम में शामिल किया है. IT जबरदस्त तेजी से बढ़ सकता है. अगले 5 साल के लिए 11-14 फीसदी की ग्रोथ रह सकती है. आने वाले 6 महीने में यूएस, यूरोप में दरों में कटौती से आईटी सेक्टर को फायदा होगा. कंपनियों को लगातार नए ऑर्डर मिल रहे है. मिडकैप IT शेयरों ने पिछले छह महीने में 25 फीसदी रिटर्न दिया है. न्यू एज बिजनेस काफी दमदार है. क्योंकि भारत IT हब है. आने वाले समय में और अच्छा परफॉर्म कर सकता है. हालांकि 3-4 तिमाही में आईटी परफॉर्म नहीं कर रहा लेकिन मिडकैप आईटी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
SID की SIP: Tech Teen
Mphasis
लक्ष्य ₹2810
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Cyient
लक्ष्य ₹2470
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
MapMyIndia
लक्ष्य ₹2000
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Mastek
लक्ष्य ₹3850
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%