ये 4 शेयर उम्मीद से बेहतर नतीजों के दम पर भरेंगे फर्राटा; एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो, 1 साल में आएगा तगड़ा रिटर्न
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'स्ट्रीट बीट ' (Street Beat) थीम लेकर आए है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर M&M Finance, Kajaria Ceramics, CEAT और Surya Roshni को शामिल किया है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'स्ट्रीट बीट ' (Street Beat) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर M&M Finance, Kajaria Ceramics, CEAT और Surya Roshni को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'स्ट्रीट बीट' है. यानी, ऐसी कंपनियों जिनकी परफॉर्मेंस उम्मीद से बेहतर रही है. उम्मीद से बेहतर जिन कंपनियों के नतीजे आए हैं, यह थीम उसी पर है. चौथी तिमाही के नतीजे आ चुके है. ओवरआल कंपनियों का मुनाफा तिमाही आधार पर 12 फीसदी और सालाना आधार पर 18 फीसदी उछला है. मार्जिन्स में इजाफा हुआ है.
एक्सपर्ट का कहना है, लिस्टेड कंपनियों के इस यूनिवर्स से हमने उन कंपनियों को चुनकर लाए हैं, जिनके नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इन कंपनियों की मैनेजमेंट कमेंट्री पॉजिटिव है. आगे मार्जिन बढ़ने का अनुमान है. रूरल डिमांड बेहतर दिखाई दे रही है. कंपनियों की क्षमता विस्तार से आम और मार्जिन ग्रोथ जारी रहेगी. इन कंपनियों की मैनजमेंट गाइडेंस भी दमदार दे रही है.
SID की SIP: Street Beat
M&M Finance
लक्ष्य ₹328
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Kajaria Ceramics
लक्ष्य ₹1443
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
CEAT
लक्ष्य ₹2170
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Surya Roshni
लक्ष्य ₹941
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%