SID Ki SIP: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्‍वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम  'नमस्ते इंडिया' है और इसमें 4 क्‍वालिटी शेयर Indian Hotels, ITC, Lemon Tree और Rategain Travel को शामिल किया है. इन स्‍टॉक्‍स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्‍टॉक्‍स में 43 फीसदी तक की तेजी आने की उम्‍मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्‍टॉक्‍स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.

'नमस्ते इंडिया' थीम क्यों चुना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम इंटरेस्टिंग है. क्‍योंकि यह ट्रेंड के साथ है. आमतौर पर टेक्निकल में ट्रेंड रहता है लेकिन कभी-कभी फंडामेंटल में भी ट्रेंड आ जाता है. इसलिए आज की थीम है 'नमस्‍ते इंडिया'.  यानी, होटल इंडस्‍ट्री को लेकर आज की थीम है. होटल इंडस्‍ट्री के लिए कई इवेंट्स आने वाले हैं. जैसेकि आईपीएल का सीजन है, वर्ल्‍ड कप आने वाला है, जी20 समिट है. इसके साथ ही अप्रैल के महीने में कई सारे एक्‍सटेंडेड वीकेंड हैं. इस तरह होटल इंडस्‍ट्री में इवेंट के बाद इवेंट है.  पिछली कुछ तिमाहियों में होटल इंडस्‍ट्री में जोरदार डिमांड दिखी. 

सेडानी का कहना है, चौथी तिमाही में ऑक्‍यूपेंसी 73-75 फीसदी संभव है. औसत किराया प्री-कोविड लेवल से 20 फीसदी बढ़ सकते हैं. डिमांड 10-12 फीसदी बढ़ रही है, जबकि सप्‍लाई ग्रोथ सिर्फ 3-4 फीसदी है. कॉरपोरेट ट्रैवल पूरी तरह बैंक टू नॉर्मल हो चुका है. ओवरआल देखें तो यह मल्‍टीईयर साइकिल पर है. केयर एज की रिपोर्ट के मुताबिक FY24 में इनकम प्रति रूम 5 फीसदी बढ़ सकती है. 

SID की SIP: 'नमस्ते इंडिया'

Indian Hotels

लक्ष्य                          ₹400

रिटर्न (1 साल)       25%

एलोकेशन                   30% 

 

ITC 

लक्ष्य                          ₹416

रिटर्न (1 साल)       10%

एलोकेशन                   30% 

 

Lemon Tree

लक्ष्य                          ₹110

रिटर्न (1 साल)       43%

एलोकेशन                   20% 

Rategain Travel

लक्ष्य                          ₹450

रिटर्न (1 साल)       29%

एलोकेशन                   20%