इन 4 PSUs स्टॉक्स से बनाएं तगड़ा पोर्टफोलियो; 1 साल में बरसेगा मुनाफा, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस बार 'सरकारी स्टार थीम' (Sarkari Star Theme) थीम लेकर आए है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Bank of India, HAL, IOC, Balmer Lawrie को शामिल किया है.
SID Ki SIP: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'सरकारी स्टार' (Sarkari Star Theme) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Bank of India, HAL, IOC, Balmer Lawrie को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Sarkari Star थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम सरकारी स्टार है. इसमें अलग-अलग सेक्टर/सेगमेंट की PSUs कंपनियों की बात हो रही है. आज जीडीपी में PSUs का योगदान 20 फीसदी है. अभी हाल में G20 समिट से PSU कंपनियों को काफी बड़ा बूस्ट मिला है. कई कंपनियों ने करार किया है.
सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आने वाले समय में PSU इम्पोर्ट से काफी राहत देंगे यानी आयात पर निर्भरता घटाएंगे. इनका कैपेक्स मजबूत है. केंद्र सरकार या राज्य सरकार की बात करें तो 18 लाख करोड़ का कैपेक्स है, इसका सीधा-सीधा फायदा PSU कंपनियों को होता है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसी पहल का फायदा सरकारी कंपनियों को ज्यादा है. ज्यादातर PSU के पास कैशफ्लो और डिविडेंड रिकॉर्ड लेवल पर है.
SID की SIP: Sarkari Star
Bank of India
लक्ष्य ₹140
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
HAL
लक्ष्य ₹4425
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
IOC
लक्ष्य ₹103
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Balmer Lawrie
लक्ष्य ₹190
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%