SID Ki SIP: बजट से पहले आज (31 जनवरी) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है. कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में जबरदस्त खरीदारी दर्ज की जा रही. बाजार में अच्‍छी रिकवरी आई और शेयर 500 अंक उछल गया. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, ऑटो और फार्मा सेक्टर में दर्ज की जा रही. बाजार में उठापटक के बीच शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्‍वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'टाइनी टॉट्स' (TINY TOTS) है. उन्‍होंने इसमें 4 क्‍वॉलिटी शेयर Anup Engineering, Sandhar Tech, Venus Pipes, Sagar Cements को शामिल किया है. इन स्‍टॉक्‍स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्‍टॉक्‍स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.

क्‍यों चुनीं TINY TOTS थीम

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है,  इस हफ्ते की थीम 'टिनी टॉट्स' है. यानी, वो स्‍मॉल कैप शेयर जो लंबी छलांग लगाने को तैयार है. यह थीम रिटेल निवेशकों को काफी पसंद आएगी. इस थीम में ऐसी कंपनियां हैं, जिनका मजबूत मैनेजमेंट है. उनकी क्रेडिबिलिटी है. बीते एक साल में स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स काफी अच्‍छा परफॉर्म कर चुका है. पिछले करीब 1 साल में स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स करीब 70 फीसदी उछला है. जबकि निफ्टी का रिटर्न 21 फीसदी है. 

सेडानी का कहना है, स्‍मॉल कैप की वैल्‍युएशन 10 साल के औसत 32 गुना है. जबरदस्‍त ग्रोथ रेट है. आगे इनमें तेजी की क्षमता भी दमदार है. ये स्‍मॉल कैप अब मिडकैप में जाने के लिए तैयार हैं. इनमें 14-15 फीसदी की अर्निंग ग्रोथ अनुमानित है. इन शेयरों की री-रेटिंग हो सकती है. सरकार के स्‍ट्रक्‍चरल रिफॉर्म का भी इन कंपनियों को अच्‍छा फायदा दे सकता है. अभी तक नतीजों में यह देखा गया है कि छोटी कंपनियों ने अच्‍छा परफॉर्म किया है. इसलिए आज की थीम बजट से ठीक 1 दिन पहले है टाइनी टॉट्स. 

SID की SIP: TINY TOTS

Anup Engineering

लक्ष्य                          ₹3568

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Sandhar Tech

लक्ष्य                          ₹620

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Venus Pipes

लक्ष्य                          ₹1700

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Sagar Cements

लक्ष्य                          ₹291

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%