नए जमाने के ये 4 शेयर बनेंगे मुनाफे की'नई उम्मीद', एक्सपर्ट ने 1 साल के लिए दिया टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते 'नई उम्मीद' (Nayi Umeed) थीम लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Affle India, Delhivery, CE Info Systems, Rategain Travel को शामिल किया है.
SID Ki SIP: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'नई उम्मीद' (Nayi Umeed) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर Affle India, Delhivery, CE Info Systems, Rategain Travel को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Nayi Umeed थीम?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम का नाम 'नई उम्मीद' है. यानी, नए जेनरेशन की कंपनियां, डिजिटल कंपनियां जो तेजी से आगे बढ़ रही हैं. भारत आज Saas में ग्लोबल डीलर बनकर उभर रहा है. डिजिटल इकोनॉमी जीडीपी में 20 फीसदी का योगदान करती है. डिजिटल यूजर बेस 60 करोड़ से 90 करोड़ तक बढ़ चुका है. वित्त वर्ष 2025 तक घरेलू डिजिटल यूजर बेस में 11 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ की उम्मीद है. अगले 2-3 साल में मोबाइल विज्ञापन में 32 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ की उम्मीद है. डिजिटल इकोनॉमी में दमदार विदेशी निवेश आ रहा है. इन कंपनियों की ग्रोथ, अर्निंग्स और ऑनलाइन प्रोडक्ट लाइफसाइकिल भी जोरदार है.
SID की SIP: Nayi Umeed
Affle India
लक्ष्य ₹1150
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
Delhivery
लक्ष्य ₹515
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 30%
CE Info Systems
लक्ष्य ₹2000
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Rategain Travel
लक्ष्य ₹700
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%