रिकॉर्ड हाई बाजार में खरीदें ये 2 Stocks, शॉर्ट टर्म में बनाएगा पैसा
Short term stocks: बाजार न्यू ऑल टाइम हाई पर है. तेजी का माहौल है. ऐसे में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से 2 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शेयर बाजार आज नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी 22967 पर बंद हुआ. पिछले छह कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार में तेजी है. इस तेजी के मूड माहौल में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Cheviot Company और Jammu and Kashmir Bank को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Cheviot Company Share Price Target
Cheviot Company का शेयर गुरुवार को पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 1558 रुपए पर बंद हुआ. वेस्ट बंगाल आधारित यह कंपनी जूट के बैग्स समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी का 42% रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आत है. कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हैं. जीरो डेट वाली कंपनी है जिसके मार्जिन रेशियो हेल्दी है. वैल्युएशन के लिहाज से अट्रैक्टिव है. 24 मई को बोर्ड की बैठक है जिसमें बायबैक और डिविडेंड का फैसला हो सकता है. 1490 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1600 रुपए का टारगेट दिया गया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 23, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Cheviot Company और Jammu and Kashmir Bank को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ #StockMarket @vikassethi_SF pic.twitter.com/cR569nCVEo
Jammu Kashmir Bank Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Jammu Kashmir Bank है. यह शेयर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 130 रुपए पर बंद हुआ. RBI ने सरकार के लिए जो रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान किया है उसके बाद सभी बैंकिंग स्टॉक्स एक्शन में हैं. फंडामेंटल मजबूत हैं. इंटरेस्ट मार्जिन और NPA भी काफी दुरुस्त है. Q4 का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था. 127 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 142 रुपए का टारगेट दिया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:26 PM IST