Sharekhan ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 1 साल में 33% तक अपसाइड के लिए खरीदें
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें ICICI Lombard, LTIMindtree, HAL, Zydus Wellness, Marico शामिल हैं.
Sharekhan 5 top stocks pick
Sharekhan 5 top stocks pick
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार से उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट वेल्थ क्रिएशन का अच्छा ऑप्शन होता है. बाजार पर हर दिन सेंटीमेंट्स का असर होता है. इनके चलते निवेश के लिए कई शेयर आकर्षक नजर आते हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इनमें ICICI Lombard, LTIMindtree, HAL, Zydus Wellness, Marico शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 33 फीसदी तक का बंपर रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Lombard
ICICI Lombard पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2550 रुपये है. 26 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2119 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
LTIMindtree
LTIMindtree पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6400 रुपये है. 26 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 5740 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 12 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
HAL
HAL पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5485 रुपये है. 26 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 4794 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 15 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Zydus Wellness
Zydus Wellness पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3000 रुपये है. 26 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2253 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Marico
Marico पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 755 रुपये है. 26 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 686 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:14 AM IST