Expert Stocks: पोर्टफोलियो में करना चाहते हैं दमदार स्टॉक्स ऐड, तो एक्सपर्ट की सलाह से लगाएं इन पिक्स में दांव- जानिए TGT
Sanjiv Bhasin stocks: जिन निवेशकों को शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना है उनके लिए सही मौका है. आप एक्सपर्ट की सलाह से बताए गए पिक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Sanjiv Bhasin stocks: ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर दिखा और हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार बंपर तेजी के साथ खुला. जिन निवेशकों को शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाना है उनके लिए सही मौका है. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. आप एक्सपर्ट की सलाह से बताए गए पिक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस पर कितना मिल रहा है रिटर्न.
इन पिक्स पर दी बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि बैंकों के रिजल्ट काफी अच्छे आए हैं. चाहें फिर Bandhan Bank की बात हो या फिर IDFC First, Kotak, ICICI. इसमें से किसी स्टॉक में निराशा की बात नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि Bajaj Finance ने इंडीकेट किया है कि उनकी लोन ग्रोथ हाई लेवल पर जाने वाली है. इन पिक्स पर आप पैसा लगा सकते हैं. वहीं GAIL, AU Small Fin, Persistant sys इन सभी पिक ने अच्छा परफॉर्म किया है.
💸'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2023
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज ICICI Pru, Ashok Leyland और Concor में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities#AnilSinghvi #StockMarket #StocksToBuy
📺#ZeeBusiness - https://t.co/66QsfgQDPf pic.twitter.com/cMTNAt2UXH
इन स्टॉक्स में लगाएं पैसा
एक्सपर्ट ने सबसे पहला पिक Ashok Leyland बताया है, अशोक लीलेंड का कोई मुकाबला नहीं है. अशोक लीलेंड ने ईवी, Hydrogen, ट्रक्स इन सभी में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट किया है. दूसरा पिक उन्होंने ICICI Pru, जो कि इंश्योरेंस बासकेट में काफी अच्छा कर रहा है. तीसरा पिक उन्होंने Concor बताया है, जिसमें रिकॉर्ड डिविडेंड आने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ashok Leyland
Price 145.10
Target 155
Stop Loss 141
ICICI Pru
Price 472.00
Target 500
Stop Loss 463
Concor
Price 699.35
Target 740
Stop Loss 688
12:23 PM IST