ऑर्डर मिलने के बाद 'रॉकेट' हो गया Railway PSU Stock, आज 10% उछला; 5 दिनों में 28% की तेजी
RVNL Share Price: स्टॉक कारोबारी सत्र की शुरुआत के साथ 6 पर्सेंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन 11:20 के आसपास इसमें 10% से ज्यादा की उछाल दर्ज होने लगी.
RVNL Share Price: Railway PSU Stock Rail Vikas Nigam Ltd (RVNL Share Price) के स्टॉक में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. स्टॉक कारोबारी सत्र की शुरुआत के साथ 6 पर्सेंट की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन 11:20 के आसपास इसमें 10% से ज्यादा की उछाल दर्ज होने लगी. स्टॉक इस दौरान 331 रुपये प्रति शेयर के आसपास ट्रेड कर रहा था. इसकी ओपनिंग 303 पर हुई थी.
कंपनी को मिला ऑर्डर
दरअसल, स्टॉक में तेजी के पीछे कंपनी को मिला एक ऑर्डर माना जा रहा है. RVNL को 148 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. दक्षिण पूर्वी रेलवे से कंपनी Electric traction system से जुड़ा ऑर्डर मिला है. इसके पहले दक्षिणी रेलवे से कंपनी को सिग्निलिंग सिस्टम के लिए भी 239 करोड़ रुपये का LoA (Letter of Acceptance) मिला है. कंपनी अपने ऑर्डर बुक को लेकर लगातार फोकस में बनी हुई है. इसका ऑर्डर बुक 65,000 करोड़ का हो चुका है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कितना चढ़ा शेयर?
स्टॉक में भी जोरदार तेजी दर्ज हो रही है. शनिवार को इंट्राडे ट्रेडिंग में स्टॉक 5 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा था. अगर 5 दिनों की बात करें तो स्टॉक 26 पर्सेंट से ज्यादा उछल चुका है. 14 मई को ये स्टॉक 266 पर ट्रेड कर रहा था, जोकि अब 21 मई को 336-337 के आसपास ट्रेड कर रहा है. एक महीने में ही शेयर ने 29 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की है और छह महीने में इसने 104 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
कंपनी ने अच्छे नतीजे भी पेश किए थे. चौथी तिमाही के लिए RVNL का कंसोलिडेटेड मुनाफा 359.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये (YoY) पर हो गया है. कंसो आय 5719.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 6714 करोड़ रुपये (YoY) पर पहुंच गया है.
11:40 AM IST