बाजार की तेजी में बनेगा मोटा मुनाफा, इस शेयर पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, तुरंत करें खरीदारी
ब्रोकरेज ने कहा कि अगले 3 सालो में रिटेल और नई एनर्जी में अधिक निवेश करने पर फोकस है. सोलर और बैटरी प्लांट अनुमान से पहले शुरू होने की उम्मीद है. खास बात ये है कि रिटेल बिज़नेस में बड़े निवेश की तैयारी है.
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही. बाजार की तेजी को हैवी वेट शेयरों से सपोर्ट मिल रहा. इसमें मारुति, SBI समेत RIL शामिल है. खासकर रिलायंस इंडस्ट्रीज में तो आज (27 मार्च) करीब 4 फीसदी तक की उछाल है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन शैस ने भी भरोसा जताया है. शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को अपग्रेड कर दिया है.
तुरंत करें खरीदारी
Goldman Sachs ने Reliance Ind पर जारी ताजा रिपोर्ट में Buy की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को 2925 रुपए से बढाकर 3400 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि शेयर बुल और बीयर केस में +54%/-13% के साथ रिस्क रिवॉर्ड अभी भी बेहतर है. BSE पर शेयर 3.55% की मजबूती के साथ 2986 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
RIL में क्यों होगी तेजी?
गोल्डमैन शैस ने कहा कि FY27 तक RIL का CROCI 270 bps बढ़कर 12% पहुंच सकता है. कैपेक्स में गिरावट और कैपेक्स मिक्स में बदलाव का अनुमान है. पिछले 10 सालो में कंपनी ने कैपेक्स में 10.41 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है. इनमें से ज्यादातर निवेश लंबे गेस्टेशन पीरियड वाले हाइड्रोकार्बन और टेलीकॉम में किया है.
नई एनर्जी और रिटेल पर कंपनी का फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज ने कहा कि अगले 3 सालो में रिटेल और नई एनर्जी में अधिक निवेश करने पर फोकस है. सोलर और बैटरी प्लांट अनुमान से पहले शुरू होने की उम्मीद है. खास बात ये है कि रिटेल बिज़नेस में बड़े निवेश की तैयारी है. रिटेल EBITDA FY24-27 के बीच दुगना होने की उम्मीद है. Q3FY24 में रिटेल सेगमेंट की टॉपलाइन में नए रिटेल का 19% हिस्सा है.
रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर पर आउटलुक
रिलायंस रिटेल का जोर स्टोर की संख्या और ओम्नी-चैनल क्षमता को बढ़ाने पर है. मॉडर्न रिटेल स्पेस और सालाना रिटेल में 6-8 mn sq.ft. एरिया जोड़ा जाएगा. साथ ही टेलीकॉम सेक्टर के लिए FY25-26E में टेलीकॉम सब्सक्राइबर में मज़बूत ग्रोथ संभव है.
12:36 PM IST