₹200 से कम के फार्मा स्टॉक पर रेखा झुनझुनवाला ने लगाया नया दांव, Q4 में खरीदे 62.92 लाख इक्विटी शेयर
Rekha Jhunjhunwala Q4FY23 portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशकों में शामिल रेखा झुनझुनवाला ने हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड मार्च 2023 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है.
Rekha Jhunjhunwala Q4FY23 portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशकों में शामिल रेखा झुनझुनवाला ने हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड (Sun Pharma Advanced Research Co Ltd) को मार्च 2023 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. उन्होंने जनवरी-मार्च 2023 के दौरान इस फार्मा स्टॉक में 1.94 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.बीते एक साल में इस शेयर में करीब 27 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. जबकि, ते एक महीने से इस शेयर अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. इस दौरान शेयर करीब 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है.
सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च में खरीदा 62.92 लाख शेयर
BSE पर उपलब्ध मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी में रेखा झुनझुनवाला ने 1.94 फीसदी (62,92,134 इक्विटी शेयर) खरीदी है. रेखा झुनझुनवाला पोर्टफालियो में इस शेयर की नई होल्डिंग हैं. रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल अगस्त में निधन हो गया था. सन फार्मा का शेयर बीते 5 साल में अब तक करीब 54 फीसदी गिरावट में है. BSE पर शेयर का मार्केट कैप 6,318.44 करोड़ रुपये है.
रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 28 शेयर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ट्रेंडलाइन पर लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में अभी 28 शेयर हैं. इनकी नेटवर्थ 28,429.3 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 23 अप्रैल 2023 तक डीटेल के मुताबिक मार्च 2023 तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए शेयर Raghav Productivity enhancers और Sun Pharma Advanced Research Co को शामिल किया है. इसके अलावा उन्होंने, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज, एडलवाइस फाइनेंशियल, डीबी रीयल्टी, नजारा टेक और एपटेक में हिस्सेदारी घटाई है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:47 PM IST