नतीजों के बाद फोकस में ये स्टॉक; ₹200 से भी कम है भाव, चेक कर लें शेयर पर ब्रोकरेज स्ट्रैटेजी
शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए हर दिन करोड़ों निवेशक दांव लगाते हैं. इसमें से सफलता चुनिंदा लोगों को ही मिलती है. क्योंकि सटीक स्ट्रैटेजी के जरिए ही मुनाफे की राह आसान की जा सकती है.
शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए हर दिन करोड़ों निवेशक दांव लगाते हैं. इसमें से सफलता चुनिंदा लोगों को ही मिलती है. क्योंकि सटीक स्ट्रैटेजी के जरिए ही मुनाफे की राह आसान की जा सकती है. इसमें मदद के लिए ट्रिगर्स वाले शेयरों पर ब्रोकरेज अपनी स्ट्रैटेजी देते हैं. ऐसा ही एक शेयर बैंकिंग सेक्टर का है, जो नतीजों के दम पर फोकस में रहने वाला है. खास बात यह है कि शेयर का भाव 200 रुपए से भी कम का है.
RBL Bank के शेयर पर ब्रोकरेज
CLSA on RBL Bank: नतीजों के बाद शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर पर Reduce की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 175 रुपए कर दिया है, जबकि 28 अप्रैल को शेयर 162 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Morgan Stanley on RBL Bank: शेयर ब्रोकरेज हाउस ने अंडरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 130 रुपए का डाउन साइड टारगेट दिया है. शेयर की लास्ट क्लोजिंग रेट 162 रुपए था.
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
JP Morgan on RBL Bank: Q4 नतीजों के बाद बैंकिंग स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउसेज निगेटिव रेटिंग दी है. शेयर पर जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 150 रुपए का टारगेट दिया है.
Citi on RBL Bank: मार्च तिमाही में अच्छे नतीजों के बावजूद RBL Bank के शेयर पर सिटी ने बिकवाली की रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर 157 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है.
RBL Bank के Q4 रिजल्ट्स
बैंक ने मार्च तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे दिए. सालाना आधार पर बैंक का स्टैंडलोन मुनाफा 37% बढ़ा. यह 234.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 400.7 करोड़ रुपए हो गया. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA और नेट NPA में भी गिरावट देखने को मिली है. NII भी 7.1 फीसदी बढ़कर 1211.2 करोड़ रुपए रहा. नतीजों के साथ बोर्ड ने प्रति शेयर 1.5 रुपए के डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:56 PM IST