3 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा यह Railway Stock, इस साल दिया 250% का बंपर रिटर्न; पूरी डीटेल
Railway Stocks to BUY: साल 2023 में रेलवे थीम ने धमाल मचाया. बजट में फिर से मेगा स्पेंडिचर का ऐलान संभव है. ऐसे में 3 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने Jupiter Wagons share में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Railway Stocks to BUY: साल 2023 में रेलवे थीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस थीम से जुड़ी सभी कंपनियों को भर-भर का ऑर्डर मिले हैं. माना जा रहा है कि Budget 2024 में भी इंडियन रेलवे के लिए मेगा बजट का ऐलान किया जाएगा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि आने वाले समय में वैगन रिप्लेसपेंट का काम जारी रहेगा. बजट से पहले वैगन बनाने वाली कंपनी जुपिटर वैगन में ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 322 रुपए (Jupiter Wagons Share Price) के स्तर पर है.
Jupiter Wagons Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से Railway Stock जुपिटर वैगन में खरीद की सलाह दी है. Jupiter Wagon Share में 325.7-333 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. 362 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 12 फीसदी से ज्यादा है.
Jupiter Wagons Share Price History
Jupiter Wagon Share के लिए 52 वीक का हाई 411 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 6 सितंबर 2023 को इस शेयर ने यह स्तर छुआ था. 52 वीक का लो 83 रुपए है. यह एक मल्टीबैगर Railway Stock है. तीन महीने में इसने कोई रिटर्न नहीं दिया है. ऑल टाइम हाई से 20-22% करेक्ट हो चुका है. इस साल इस स्टॉक ने 250 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
कैपेसिटी एक्सपैंशन का मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जुपिटर वैगन इंडियन रेलवे के लिए वैगन बनाती है. ब्रोकरेज ने कहा कि कोलकाता स्थित फाउंड्री कैपेसिटी का एक्सपैंशन FY24 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. जबलपुर में भी नए फाउंड्री को सेट-अप किया जा रहा है जो अगले 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसकी मदद से कंपनी की क्षमता 700 वैगन सालाना तैयार करने से बढ़कर 1000 वैगन पर पहुंच जाएगी.
Jupiter Wagons का ऑर्डर बुक दमदार
कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. 30 सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 5952 करोड़ रुपए का है. हाल ही में कंपनी के 1617 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से मिला है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी कदम रखा है. माना जा रहा है कि FY24 की चौथी तिमाही में इन लाइट कमर्शियल व्हीकल को लॉन्च कर दिया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:05 PM IST