Railway PSU Stock को एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए चुना, दौड़ने के लिए तैयार; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Railway PSU Stock to BUY: बाजार में जारी गिरावट के बीच एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के किए Rites Ltd को चुना है. हेल्दी करेक्शन के बाद यह स्टॉक आकर्षक वैल्युएशन पर मिल रहा है.
ग्लोबल फैक्टर्स के कारण शेयर बाजार में बीते पांच कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. मिडकैप में ज्यादा तेज बिकवाली हो रही है. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स इन पांच कारोबारी सत्रों में 5 फीसदी फिसल चुका है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मिडकैप और स्मॉलकैप में वोलाटिलिटी ज्यादा है, क्योंकि वैल्युएशन यहां पर ज्यादा है. इस माहौल में क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है.
Rites Share Price
एक्सपर्ट ने कहा कि रेलवे सेक्टर अच्छा है और इस गिरावट के कारण यहां कुछ स्टॉक्स में खरीदारी का मौका बन रहा है. लॉन्ग टर्म के निवेशक Rites Ltd को चुना है. यह एक नवरत्न कंपनी है. यह शेयर 456 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में करीब 10 फीसदी का करेक्शन आया है. 52 वीक हाई 584 रुपए है जो इसने 11 सितंबर को बनाया था और यह ऑल टाइम हाई भी है. वहां से यह शेयर करीब 25 फीसदी करेक्ट हो चुका है. ऐसे में वैल्युएशन फिर से आकर्षक हो गई है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 25, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- KNR Constructions
Positional Term- Bank Of Maharashtra
Long Term- RITES Ltd@AnilSinghvi_ @kunal_6689 #stocktobuy pic.twitter.com/fV8tiWGUlw
Rites Share Price Target
एक्सपर्ट ने कहा कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को यह शेयर 440-470 रुपए के रेंज में खरीदना है. अगर और नीचे आता है तो एक्युमुलेट करें. 420 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. जब तक यह स्तर नहीं टूटता है तब तक बुलिश ट्रेंड ही बना रहेगा. निवेशक टुकड़ों में खरीदना शुरू कर सकते हैं. पहला टारगेट 550 और दूसरा 575 रुपए का है. इस तरह मिलने वाला रिटर्न 30 फीसदी तक होगा.
Bank Of Maharashtra Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र को चुना है. यह शेयर 42 रुपए (Bank Of Maharashtra Share Price) के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 52 रुपए है. एक हफ्ते में यह स्टॉक करीब 12 फीसदी करेक्ट हुआ है जिसके कारण अट्रैक्टिव वैल्युशन पर मिल रहा है. लॉन्ग टर्म के निवेशक 35 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ गिरावट पर खरीदारी करते रहें. पहला टारगेट 47 रुपए और दूसरा टारगेट 50 रुपए का है. यह करीब 25 फीसदी ज्यादा है.
KNR Constructions Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने केएनआर कंस्ट्रक्शन को चुना है. यह शेयर 265 रुपए (KNR Constructions Share Price) पर है. 52 वीक हाई 291 रुपए और लो 202 रुपए है. एक हफ्ते में 5 फीसदी का करेक्शन आया है. 260-265 के रेंज में खरीदें. 240 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है जो स्टॉपलॉस की तरह काम करेगा. पहला टारगेट 295 और दूसरा टारगेट 310 रुपए का है. यह करीब 20 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:09 PM IST