10 दिन में ₹299 पर जाएगा यह Railway PSU Stock, जानें पूरी डीटेल
Railway PSU Stocks to BUY: रेलवे स्टॉक्स में जोरदार तेजी है. ब्रोकरेज ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए Ircon के शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Railway PSU Stocks to BUY: रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में आज जोरदार तेजी है. दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर 4% मजबूत होकर 277 रुपए (Ircon Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वॉल्यूम में जबरदस्त ग्रोथ आया है और यह स्टॉक शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकलता दिख रहा है.
Ircon के शेयर में 10 दिन के लिए खरीद की सलाह
HDFC सिक्योरिटीज ने इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में अगले 10 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने कहा कि शॉर्ट टर्म का कंसोलिडेशन पूरा होता नजर आ रहा है और यह रेंज से बाहर निकला है. वॉल्यूम में उछाल इस ट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. शॉर्ट टर्म के सभी मूविंग ऐवरेज के ऊपर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है. टेक्निकल इंडिकेटर्स भी तेजी की तरफ इशारा कर रहे हैं.
Ircon Share Price Target
ब्रोकरेज ने अगले 10 दिन के लिहाज से 299 रुपए का टारगेट दिया है. 279 रुपए की रेंज में खरीद की सलाह दी गई है. गिरावट आने पर 269 रुपए की रेंज में ADD करने की सलाह है. उसके नीचे आने पर 265 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस हफ्ते इस स्टॉक ने 266 रुपए का लो और 285 रुपए का हाई बनाया. 21 मई को स्टॉक ने 301 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
Ircon Share Price History
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Ircon एक मल्टीबैगर स्टॉक है. वर्तमान भाव पर एक महीने में इस स्टॉक ने 4 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने का रिटर्न 30 फीसदी, इस साल अब तक 60 फीसदी, एक साल में 225 फीसदी और दो साल में 670 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह रेलवे के लिए इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पूरा करती है. इसने Navratna का दर्जा मिला हुआ है. भारत के अलावा मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, म्यांमार और श्रीलंका में भी इसका कारोबार फैला हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:41 PM IST