₹360 तक जाएगा ये Railway PSU Stock, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें; 1 साल में 300% रिटर्न
Railway PSU Stock to Buy: मेहुल कोठारी शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप को चुना है. उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए GMM Pfaudle, पोजीशनल टर्म के लिए Borosil Renewables और लॉन्ग टर्म के लिए Rail Vikas Nigam को चुना है.
Railway PSU Stock to Buy: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच मंगलवार (26 मार्च) को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए. बाजार में कमजोरी के बीच कारोबारी सत्र में रेलवे पीएसयू स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में 7 फीसदी से ज्यादा का तेज उछाल देखने को मिला. 2 साल में 660 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके इस Railway PSU Stock पर आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
3 बेहतरीन मिडकैप Picks
मेहुल कोठारी शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप को चुना है. उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए GMM Pfaudle, पोजीशनल टर्म के लिए Borosil Renewables और लॉन्ग टर्म के लिए Rail Vikas Nigam को चुना है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मखाना गोदाम बनाने के लिए ₹7.50 लाख दे रही ये सरकार, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
Long Term: RVNL
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ऑर्डर के दम मल्टीबैगर Railway PSU Stock तेज रफ्तार से दौड़ रहा है. आज (26 मार्च) को BSE पर शेयर 7.20 फीसदी चढ़ गया. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ करार किया है. यह MOU अंडरपास निर्माण को लेकर है. यह प्रोजेक्ट 229.43 करोड़ रुपए का है.
मेहुल कोठारी ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पर खरीदारी की सलाह दी है. थ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 360 रुपये रखा है. 26 मार्च को स्टॉक 4.28 फीसदी चढ़कर 260.50 के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 38 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है. 1 साल में स्टॉक का रिटर्न 300% से ज्यादा है.
Stop Loss: 210
Target: 360
Duration: 9-12 महीने
ये भी पढ़ें- Business Idea: गांव में बिजनेस शुरू कर करें बंपर कमाई, सरकार देगी ₹12 लाख, ऐसे करें आवेदन
Positional Term: Borosil Renewables
एक्सपर्ट ने पोजीशनल टर्म के लिए Borosil Renewables को चुना है. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 615 रुपये रखा है. स्टॉक में 3 से 6 महीने के लिए निवेश करने की सलाह है.
Stop Loss: 475
Target: 615
Duration: 3-6 महीने
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 26, 2024
Short Term- GMM Pfaudler
Positional Term- Borosil Renewables
Long Term- Rail Vikas Nigam#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_@MehulKothari3 pic.twitter.com/SxCX6HtDFk
Short Term: GMM Pfaudle
मेहुल कोठारी ने शॉर्ट टर्म के लिए GMM Pfaudler में खरीदारी की सलाह दी है. काफी बड़े करेक्शन के बाद लॉन्ग टर्म डिमांड से ऊपर आया है.
Stop Loss: 1150
Target: 1400
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:04 PM IST