Budget 2024 पर 3 महीने के लिए खरीदें यह PSU Stock, जानें कमाई वाला टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
PSU Stocks to BUY: बजट के दिन 3 महीने के लिहाज से ब्रोकरेज ने PowerGrid Share को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.
PSU Stocks to BUY: बजट के दिन शेयर बाजार में मामूली तेजी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक तेजी के साथ 71860 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो ब्रोकेरज ने 3 महीने के लिहाज से एक महारत्न कंपनी को निवेशकों के लिए चुना है. इस कंपनी का नाम पावरग्रिड है. साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ यह 268 रुपए (PowerGrid Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
PowerGrid Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने इस महारत्न कंपनी के शेयर में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 250-256 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 285 रुपए का टारगेट और 235 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस समय यह शेयर रेंज से थोड़ा बाहर है. ऐसे में रेंज में आने का इंतजार कर सकते हैं. बता दें कि 7 फरवरी को इसका रिजल्ट आएगा.
PowerGrid Share Price History
पावरग्रिड शेयर ने इंट्राडे में 268 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 9 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी, एक साल में 65 फीसदी और तीन साल में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
देश की सबसे पावर ट्रांसमिशन कंपनी है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
PowerGrid की स्थापना साल 1989 में की गई थी. यह इलेक्ट्रिक पावर ट्रांसमिशन की सबसे बड़ी कंपनी है. 2007 में इसकी लिस्टिंग हुई थी. 1.76 लाख किलोमीटर का ट्रांसमिशन लाइन है. 150 से अधिक डोमेस्टिक क्लाइंट हैं. 23 देशों में इसका प्रजेंस है. 25 इसके ग्लोबल क्लाइंट्स हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:26 AM IST