PSU Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, हालिया करेक्शन है निवेश का गोल्डन मौका; 25% अपसाइड का टारगेट
PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार में जो करेक्शन आया है उसके बाद कई सारी कंपनियों के स्टॉक्स में हेल्दी करेक्शन आया है. ग्लोबल ब्रोकरेज Coal India पर बुलिश है और इस करेक्शन को खरीदारी का मौका बता रहे हैं.
PSU Stocks to BUY: कोल इंडिया दुनिया की दिग्गज कोल प्रोडक्शन कंपनियों में एक है. कंपनी 82 माइन्स को 8 राज्यों में ऑपरेट करती है. भारत के टोटल कोल प्रोडक्शन में इसका योगदान 80% से ज्यादा है. यह कंपनी कोकिंग कोल, सेमी कोकिंग कोल और नॉन-कोकिंग कोल का प्रोडक्शन करती है. आज यह शेयर 427 रुपए (Coal India Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 488 रुपए है जो ऑल टाइम हाई भी है. हेल्दी करेक्शन के बाद फिर से यह काफी अट्रैक्टिव है.
Coal India Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोल इंडिया के शेयर में जो हालिया करेक्शन आया है उसमें यह शेयर अट्रैक्टिव हो गया है. 13-15% का करेक्शन हेल्दी है. निवेशकों को खरीदने की सलाह है. टारगेट प्राइस 520 रुपए का दिया गया है जो करीब 25 फीसदी ज्यादा है. बाजार की वोलाटिलिटी में अगर निचले स्तर पर मौका मिलता है तो वह अच्छा मौका होगा.
Coal India पर ब्रोकरेज क्यों है भरोसा?
अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोल इंडिया का वॉल्यूम ग्रोथ ट्रैजेक्टरी हेल्दी है. पावर डिमांड तेजी से बढ़ रही है. e-auction प्राइस में गिरावट का असर अब नहीं है. FY25 की अनुमानित कमाई पर यह 8.3 के P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. 2011-18 के दौरान इसका औसत प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल 13x था. यह काफी डिस्काउंट पर मिल रहा है. निवेशकों के लिए मौका है.
Coal India Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
16 फरवरी 2024 को इस स्टॉक ने 488 रुपए का रिकॉर्ड हाई बनाया था. वहां से यह 70 रुपए टूट चुका है. साल 2024 की बात करें तो 18 जनवरी को यह शेयर 368 रुपए पर था. 27 मार्च 2023 को इसने पिछले साल का लो बनाया था जो 207 रुपए का है. उसके मुकाबले यह डबल हो चुका है. इस कंपनी का लॉन्ग टर्म आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:39 PM IST