बाजार खुलते ही इस PSU Stock में लग गया लोअर सर्किट, 20% टूटा, अब आगे क्या करें?
बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल रहा है. बाजार में तेजी की चुनिंदा शेयरों की पिटाई हो रही, जिसमें PSU शेयर गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) फोकस में है.
शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की जा रही है. बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल रहा है. बाजार में तेजी की चुनिंदा शेयरों की पिटाई हो रही, जिसमें PSU शेयर गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) फोकस में है. मार्केट खुलते ही शेयर में लोअर सर्किट लग गया. स्टॉक 20 फीसदी टूट गया है. BSE पर शेयर 302.30 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा. शेयर में बड़ी गिरावट की वजह क्या है? आगे शेयर में क्या करना है?
GSPL का शेयर क्यों टूटा?
PNGRB ने कंपनी के हाई प्रेशर ग्रिड टैरिफ में 47% की तेज कटौती कर 18.1 mmbtu कर दिया है. इसके तहत टैरिफ को 34 रुपए/mmbtu से घटाकर 18.1 रुपए/mmbtu कर दिया है. नया टैरिफ 1 मई से लागू होगा. बता दें कि GSPL ने 51 रुपए/mmbtu टैरिफ की मांग की थी.
टैरिफ को लेकर एनालिस्ट का PNGRB की तरफ से 10-15% की कटौती का अनुमान था. टैरिफ 6 साल बाद की समीक्षा हुई. GSPL इस आदेश को चुनौती देगी.
PNGRB ने क्यों काटी दरें?
TRENDING NOW
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आम आदमी के लिए खुशखबरी! अगले महीने से जनरल कोच में भी आसानी से मिलेगी सीट, रेलवे ने कर दिया खास इंतजाम
आने वाले समय में कम पूंजी निवेश की आशंका है. जबकी मौजूदा और नई पाइपलाइन पर कम ऑपरेशनल खर्च होगा. ऐसे में ज्यादा UTILISATION स्तर से बेहतर वॉल्यूम होने का अनुमान है. इसलिए PNGRB ने टैरिफ को घटाने का फैसला लिया.
शेयर पर ब्रोकरेज आउटलुक
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने GSPL पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके Buy से Underperform कर दिया है. शेयर पर टारगेट को भी 320 रुपए से घटाकर 440 रुपए कर दिया है. CLSA ने रेटिंग को Sell कर दिया है. साथ ही शेयर पर 330 रुपए कर दिया है. Citi ने स्टॉक पर बिकवाली की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 295 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:55 AM IST