3 महीने में इस PSU Bank में बनेगा तगड़ा पैसा, 6 महीने में दे चुका है 55% का तगड़ा रिटर्न; जानें अगला टारगेट
PSU Bank Stocks to BUY: इस समय सरकारी बैंक के शेयर कई सालों के हाई पर हैं. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने Bank Of India share को चुना है. जानिए टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल.
PSU Bank Stocks to BUY: फेडरल रिजर्व ने कहा कि 2024 में वह इंटरेस्ट रेट में कटौती करेगा. इस ऐलान के बाद शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई. खासकर बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. इस हफ्ते निफ्टी PSU Bank इंडेक्स में 5.17 फीसदी की तेजी रही. इस तेजी में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 112.55 रुपए पर बंद (Bank Of India Share Price) हुआ. यह शेयर इस समय 68 महीने के हाई पर है.
Bank Of India Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ इंडिया शेयर को 3 महीने के लिए निवेशकों के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने 109.4-111.7 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म में 123.8 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस PSU Bank के लिए 52 वीक का हाई 120.90 रुपए है और लो 66.05 रुपए है. इस समय यह शेयर अप्रैल 2018 के बाद उच्चतम स्तर पर है. यह शेयर 68 महीने के हाई पर है.
Bank Of India की वैल्युएशन अट्रैक्टिव
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक ऑफ इंडिया के कुल 5135 ब्रांच हैं. 22 ओवरसीज ब्रांच हैं जो 18 देशों में है. ग्रांस एडवांस 5.2 लाख करोड़ रुपए का है. 16% इंटरनेशनल एक्सपोजर है. सितंबर 2023 के आधार पर कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (CAR) 15.6% है. टायर-1 CAR 13.3% है. FY24 के लिए 11-12% के लोन ग्रोथ का गाइडेंस है. वैल्युशन की बात करें तो 111 रुपए के भाव पर यह शेयर FY24 और FY25 के बुक वैल्यु ( P/BV) के आधार पर 0.8 और 0.7 टाइम्स पर ट्रेड कर रहा है. यह काफी अट्रैक्टिव है.
Bank Of India Share Price History
TRENDING NOW
क्लोजिंग आधार पर इस हफ्ते शेयर में 1.5 फीसदी की गिरावट आई. 1 महीने में 4.2 फीसदी, तीन महीने में 6.5 फीसदी, छह महीने में 55 फीसदी, इस साल अब तक 27 फीसदी और एक साल में करीब 20 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:11 AM IST