PSU Bank में बनेगा तगड़ा पैसा, ऑल टाइम हाई पर कर रहा कारोबार; जानें ब्रोकरेज का टारगेट
PSU Bank Stocks to BUY: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीते हफ्ते दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया जिसके बाद शेयर ऑल टाइम हाई पर है. ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है.
PSU Bank Stocks to BUY: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीते हफ्ते दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. बैंक का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा जिसके बाद ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और अग्रेसिव टारगेट दिया है. इस समय यह शेयर 255 रुपए (Bank Of Baroda Share Price Today) के स्तर पर है. एक साल में इसने निवेशकों को 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए पूरी डीटेल जानते हैं.
Bank Of Baroda Share Price Target
एक्सिस सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए 300 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि नेट इंटरेस्ट इनकम उम्मीद के मुताबिक रही. प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट उम्मीद से कमजोर रहा और नेट प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रहा. क्रेडिट ग्रोथ हेल्दी है. मैनेजमेंट ने FY24 के लिए इसका अनुमान 14-16 फीसदी रखा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी ठीक है और FY24 के लिए यह 3.15% रहने का अनुमान है. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है.
Bank Of Baroda Q3 Results
NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओवरऑल डिपॉजिट 8.3 फीसदी उछाल के साथ 12.45 लाख करोड़ रुपए और एडवांस 13.6 फीसदी उछाल के साथ 10.49 लाख करोड़ रुपए है. 18.8% उछाल के साथ नेट प्रॉफिट 4579 करोड़ रुपए रहा. इंटरेस्ट मार्जिन 3.10% है. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.20% है. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 19.91% रहा.
Bank Of Baroda Share Price History
TRENDING NOW
बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर इस हफ्ते 255 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 261 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 12.5 फीसदी, एक महीने में करीब 11 फीसदी, तीन महीने में 28 फीसदी, एक साल में 65 फीसदी और तीन साल में 240 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:24 PM IST